¡Sorpréndeme!

Bullet पर खतरनाक Stunt करने वाली लड़कियों पर कार्रवाई | Ghaziabad Girls Bullet Stunt

2021-03-18 2 Dailymotion

दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस स्टंट को लड़के नहीं, बल्कि लड़कियां कर रही हैं. खतरनाक स्टंट के इस वीडियो में एक लड़की बुलेट चला रही है. बुलेट चला रही लड़की के कंधे पर एक और लड़की बैठी है. बाइक पर गाजिबायाद का नंबर रजिस्टर्ड है...पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया है...इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 में बीच सड़क पर बाइक से स्टंट (Stunt) करना एक युवक को भारी पड़ गया...पुलिस ने इस युवक को भी गिरफ्तार किया.